Monday, February 19, 2024

बापू अपनी छाया का हमको भी आशीष कमल दो

बापू अपनी छाया का

हमको भी आशीष कमल दो।

हम नन्हे सत्पथ के राही

सत्पथ का साहस संबल दो।

चक्षु पटल के बाहर भीतर

अच्छाई देखे हम हर पल ।

मुख से सत्य वचन ही निकले

कानो में स्वर गूंजे सच के ।

बुरे कहीं भी नजर न आये

अच्छे को इतना फैलाये ।

बुरी नही है कोई स्थिति

अच्छाई की है अनुपस्थिति।

है केवल इक दीप जलाना

अंधकार को है मिट जाना।

तेरी बात समझ मे आती

सत्याग्रह का मर्म बताती।

पुष्प अहिंसा के खिल जाएं

जीवन महके और महकाये।

बापू जग की माया का

हमको भी अभिनव दर्पण दो।

सत्य प्रतिष्ठित कर पाए हम

दृढ़ संकल्प समर्पण दो।


-देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'

No comments:

Post a Comment

क्या तुम जानते हो

क्या तुम जानते हो कैसे जानोगे तुमने देखा ही नही अपने अंतर्मन में कभी। हर्ष विषाद से आच्छादित अनंत असीमित किंतु अनुशासित बेहद सहज सरल धवल उज्...